Dungarpur News: शादी से पहले दुल्हन की मौत केस में हुआ बड़ा खुलासा, प्रेमी ने फंसा रखा था मकड़जाल में, इसलिए..

Last Updated:May 07, 2025, 13:06 IST
Dungarpur Latest News : डूंगरपुर पुलिस ने बीते अप्रैल माह में शादी से एक दिन पहले हुई दुल्हन की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. दुल्हन ने सुसाइड किया था. लेकिन इसके पीछे वजह उसका प्रेमी था. बताया जा रहा ह…और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी गौरीशंकर चौबिसा.
हाइलाइट्स
दुल्हन की मौत के पीछे प्रेमी का हाथ था.प्रेमी के पास दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो थीं.पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में बीते दिनों शादी से एक दिन पहले दुल्हन की संदिग्ध हालात में हुई मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दुल्हन ने सुसाइड किया था. इसके पीछे कारण उसका पूर्व प्रेमी था. उसके पास दुल्हन के आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स थे. उसने शादी के चलते प्रेमी से बात करना बंद कर दिया था. प्रेमी उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. इसके कारण दुल्हन ने शादी से एक दिन पहले बिंदौली के बाद सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मनोज चौबिसा (41) डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके सुरज गांव का रहने वाला है. उसके स्नेहा उर्फ नेहा से प्रेम प्रसंग थे. इस बीच नेहा की सगाई हो गई और शादी भी तय हो गई. इसके चलते नेहा ने उससे बात करना बंद कर दिया था. यहां तक कि उसने मनोज का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. वह उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी. लेकिन यह बात मनोज को चुभ गई.
आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स को लेकर ब्लैकमेल कर रहा थापुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पुलिस का शक मनोज पर गया. पुलिस ने उसे पकड़कर गहनता से पूछताछ की. लेकिन वह बार-बार पुलिस को गुमराह करता रहा. बाद में पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और उसने पूरी कहानी बयां कर दी. जांच में सामने आया कि मनोज के पास मृतका के आपत्तिजनक फोटो थे. वह उसे उन फोटोग्राफ्स को लेकर धमका रहा था. इससे नेहा परेशान हो गई थी.
नेहा की 19 मई को शादी होने वाली थी19 मई को नेहा की शादी होने वाली थी. इससे पहले 18 अप्रेल को उसकी बिंदौली निकाली गई थी. लेकिन बाद में वह पूर्व प्रेमी की हरकतों से परेशान हो गई थी और डर भी गई थी. इसके चलते उसने 18 मई को सुसाइड कर लिया. परिजनों ने जब उसे तलाश किया तो उसका शव उसके गांव शिवराजपुर के कुंए में पड़ा मिला. दुल्हन का शव कुंए मिलने के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया था. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले के जल्द खुलासे की मांग की थी. बहरहाल पुलिस आरोपी मनोज से और भी पूछताछ करने में जुटी है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
homerajasthan
शादी से पहले दुल्हन की मौत केस में हुआ बड़ा खुलासा, प्रेमी ने फंसा रखा था