Entertainment
Animal Movie Review 4 star rating Ranbir Kapoor Bobby Deol role is ver | Animal Movie Review: रणबीर कपूर का खतरनाक अवतार देख कांप जाएगी रूह, बॉबी देओल का रोल है बेहद डरावना

Animal Movie Review: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिर से वो काम कर दिखाया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक मार-काट और डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म ‘एनिमल’ का रिव्यू यहां पढ़ें…
Animal Movie Review: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर है। एनिमल को लेकर कई महीनों से हाइप बनी हुई है, जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, फिल्म की समीक्षा अब सामने आ गई है। रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल को भी उनके अभिनय के लिए खूब प्यार मिला है। एक्शन थ्रिलर ड्रामा इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 23 मिनट है। पत्रिका ने ‘एनिमल’ को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी है। अब पढ़ें ‘एनिमल’ का रिव्यू…
फिल्म देखने आए संतोष और अभिषेक को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फूल एक्शन पैक फिल्म लगी। फिल्म का बेस्ट पार्ट बॉबी देओल की एंट्री थी। अमन और श्रेया ने कहा कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और कहानी दिमाग पर छाप छोड़ गई। प्रिंस और अभिनव को रणबीर की खूंखार लुक जानदार लगी।