Anita Chaudhary Jodhpur Murder Case: पकड़ा गया अनिता का हत्यारा गुलामुद्दीन! जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
जोधपुर. सनसिटी जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है. हालांकि केस की जांच से जुड़े अधिकारियों ने सीधे तौर पर इससे इनकार किया है लेकिन सूत्रों का कहना है पुलिस के हाथ उसकी गर्दन तक पहुंच गए हैं और उसे राउंड अप कर लिया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद इस केस से जुड़े कई अहम राज का खुलासा होगा कि आखिरकार उसने अनिता को क्यों इतनी बेरहमी से मारा था?
दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह जोधपुर में सामने आया अनिता चौधरी हत्याकांड बेहद चर्चा में बना हुआ है. जोधपुर पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की तलाश में जगह-जगह ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है. इस बीच पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुलामुद्दीन को दबोच लिया गया है. इस केस को लेकर जब गुलामुद्दीन मुंह खोलेगा तो चौंकाने वाले कई खुलासे हो सकते हैं. इसके साथ ही यह सामने आ जाएगा कि आखिरकार उसने अनिता चौधरी के साथ ऐसा क्यों किया?
Anita Choudhary Jodhpur Murder Case: कातिल ने हत्या से 3 दिन पहले ही खुदवा ली थी कब्र, फिर परफ्यूम डालकर गाड़ा
अनिता गुलामुद्दीन पर बहुत विश्वास करती थीआरोपी ने अनिता चौधरी की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे. बाद में उनको एक कट्टे में भरकर उन पर परफ्यूम छिड़ककर 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिया था. अनिता की हत्या का खुलासा होने के बाद उसके परिजन और पुलिस सन्न रह गए थे. अनिता गुलामुद्दीन पर बहुत विश्वास करती थी. वह उसे अपना मुंहबोला भाई मानती थी. लेकिन उसने ही विश्वास का गला घोंट दिया और साजिश का खंजर चला डाला.
दिवाली से पहले जोधपुर में सामने आया श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड, मुंहबोला भाई ही बन गया कातिल
अनिता प्रोपर्टी का कारोबार भी करती थीपुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं और कुछ नाबालिगों समेत कई लोगों को हिरासत में ले रखा है. इनमें गुलामुद्दीन की पत्नी भी शामिल है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जोधपुर में दिवाली से पहले हुई इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है. अनिता चौधरी अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी. इसके साथ ही वह प्रोपर्टी का कारोबार भी करती थी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अनिता चौधरी की वजह क्या है? बहरहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.
Tags: Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 09:08 IST