Anju files for divorce from Arvind, Nasrullah says she is not pregnant | अंजू ने पति अरविंद से मांगा तलाक, तो मिला झटका, नसरुल्लाह ने उठाया यह कदम
जयपुरPublished: Jan 06, 2024 11:57:49 pm
Anju News : अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद सुर्खियों में आई एक और लव स्टोरी के चर्चे पूरे देश में अभी तक हैं। करीब 5 महीने पाकिस्तान रहकर वापस भारत लौटी राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
अंजू ने पति अरविंद से मांगा तलाक, तो मिला झटका, नसरुल्लाह ने उठाया यह कदम
Anju News : अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद सुर्खियों में आई एक और लव स्टोरी के चर्चे पूरे देश में अभी तक हैं। करीब 5 महीने पाकिस्तान रहकर वापस भारत लौटी राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वह बिना किसी को बताए पिछले साल अपने फेसबुक फे्रंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई थी। वहां उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है। फिलहाल, अमृतसर के वाघा बॉडर से भारत लौटी अंजू अभी अपने बच्चों के साथ समय बिता रही है।