Anju in Pakistan: Second video of Anju turned Fatima viral | Anju in Pakistan: सामने आया राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू का New Video, अब बोली ये बात
जयपुरPublished: Jul 26, 2023 10:19:31 pm
Anju in Pakistan: फेसबुक फ्रेंड से पाकिस्तान मिलने पहुंची राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू रफाइल का मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था।
Anju in Pakistan: फेसबुक फ्रेंड से पाकिस्तान मिलने पहुंची राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू रफाइल का मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के साथ अंजू सैरसपाटा करती नजर आ रही है। अब अंजू का एक और नया वीडियो सामने आया है। इस चार मिनट के वीडियो में ब्लॉगर नुमान खान ने बताया कि अंजू और नसरुल्लाह का वीडियो दो दिन पहले मैंने ही शूट किया है। उन्होंने बताया कि वह एक ब्लॉगर है और अपने क्षेत्र का टूरिज्म एंबेसडर हूं। अपर दीर में कोई धूमने आता है, राय लेकर उनका वीडियो मैं ही बनाता हूं, ताकि हमारे क्षेत्र का प्रमोशन हो सके और लोगों को इसके बारे में पता चल सके।