Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान ने अंजू का वीजा 1 साल के लिए बढ़ाया, पति नसरुल्लाह ने की पुष्टि

हाइलाइट्स
अंजू नसरुल्लाह लव स्टोरी अपडेट
अंजू राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में रहती थी
अंजू के पूर्व पति अरविंद ने बच्चों को पाकिस्तान भेजने से किया इनकार
अलवर. अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गई अंजू का वीजा 1 साल के लिए बढ़ गया है. अंजू के पति नसरुल्ला ने एक वायरल वीडियो में इस बात की पुष्टि की है. अंजू परिवार को बताए बिना गुपचुप में ही अपनी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी. उसके बाद उसने वहां धर्म परिवर्तन कर नसरुल्लाह से शादी कर ली. पहले अंजू एक माह के वीजा पर पाकिस्तान गई थी. उसके बाद उसकी वीजा अवधि एक महीने के लिए बढ़ाई गई थी. अब पाकिस्तान सरकार ने उसके वीजा की अवधि को बढ़ाकर एक साल कर दिया है.
पाकिस्तान जाकर फातिमा बनी अंजू पर वहां तोहफों और रियायतों की भरमार हो रही है. नसरुल्ला से निकाह करने के बाद अंजू अब एक साल के लिए पाकिस्तान में रह सकेगी. पाकिस्तान सरकार ने उसकी वीजा की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. नसरुल्ला से निकाह करने के बाद उसके वीजा एक्सटेंशन की मांग की गई थी. इस पर जरूरी दस्तावेज भरने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने उसका वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया है.
अब एक साल तक पाकिस्तान ही रहेगी अंजू
पिछले दिनों नसरुल्ला ने बताया था कि अंजू को दो महीने के लिए वीजा मिल गया है. लेकिन सोमवार को जब नसरुल्ला पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के बाहर था तो उसने कहा कि अब अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ गया है. अब अंजू वह एक साल के लिए वहीं रहेगी. अंजू कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद गई थी. तब उसका वीजा सिर्फ 20 अगस्त तक के लिए वैध था. वीजा में उसे सिर्फ अपर दीर तक रहने की अनुमति मिली थी. लेकिन अब अंजू राजधानी इस्लामाबाद तक पहुंच गई है.
अंजू ने पहले वायरल किए थे कई वीडियो
उल्लेखनीय है नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान गई अंजू ने वहां जाकर कई ऐसे वीडियो वायरल किए जिनमें उसने जल्द ही भारत लौटने की बात कही थी. अंजू अभी भी इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है. नसरुल्ला की ओर से इस बारे में मीडिया से बात की जा रही है. नसरुल्लाह की ख्वाहिश है कि भारत सरकार अंजू के बच्चों को पाकिस्तान भेज दे क्योंकि उनकी उम्र 15 साल से कम हैं.
अंजू के पूर्व पति अरविंद ने बच्चों को भेजने से किया साफ इनकार
वहीं अंजू के पूर्व पति अरविंद ने बच्चों को उसके पास भेजने से साफ इनकार कर दिया है. अरविंद का कहना है कि बच्चे अंजू का मुंह भी नहीं देखना चाहते हैं. अंजू ने वहां पर धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब उसका नाम फातिमा है. नसरुल्ला के साथ उसका निकाह भी हो गया है. इस निकाह के बाद से ही अंजू को पाकिस्तानी व्यापारियों की तरफ से गिफ्ट में प्लॉट और कई लाख रुपए के चेक मिले हैं. नसरुल्ला ने कहा है कि वे गृह मंत्रालय अंजू का वीजा एक्सटेंशन कराने के लिए आए थे. सरकार ने उसका वीजा एक्सटेंशन 1 साल के लिए कर दिया है. इसलिए अंजू पाकिस्तान में 1 साल तक रह सकेगी.
.
Tags: Alwar News, India pakistan, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 12:24 IST