Rajasthan
Anju speaks openly on Arvind and Nasrullah | किसके साथ रहेंगी-अरविंद या नसरुल्लाह? जानें इस सवाल पर क्या बोली अंजू
जयपुरPublished: Dec 23, 2023 10:01:11 pm
Anju Interview : इस साल अपने फेसबुक दोस्त से मिलने के लिए राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू पिछले महीने भारत वापस लौट आई। वह अटारी-बाघा सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुईं। जब उनसे पूछा गया कि वह भारत वापस क्यूं लौटी हैं, तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि मैं खुश हूं और इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है।
Anju Interview : इस साल अपने फेसबुक दोस्त से मिलने के लिए राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू पिछले महीने भारत वापस लौट आई। वह अटारी-बाघा सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुईं। जब उनसे पूछा गया कि वह भारत वापस क्यूं लौटी हैं, तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि मैं खुश हूं और इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है। राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।