Entertainment
Anju went to Pakistan and married Nasrulla by becoming Fatima | Anju Nasrullah: पाकिस्तान गई अंजू ने फातिमा बनकर नसरुल्ला से की शादी, फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट, देखें यहां
नोएडाPublished: Jul 25, 2023 04:56:27 pm
Anju Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान पहुंची भारतीय लड़की अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली है। सूत्रों का दावा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया। इसी बीच अंजू और नसरुल्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली है
Anju Nasrullah Love Story: भारत से अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू सुर्खियों में है। जिस तरह पाकिस्तान की सीमा पार कर सीमा हैदर भारत आई है उसी तरह अंजू भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अंजू ने नसरुल्ला से दीर के कोर्ट में जाकर शादी कर ली है।