Rajasthan
Announcement of AICC members soon in Rajasthan Congress | दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी, एआईसीसी, सहवृत पीसीसी मेंबर्स की घोषणा कभी भी
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 02:04:10 pm
-प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी राजेंद्र कुमावत ने 3 दिन एआईसीसी मेंबर्स को लेकर जयपुर में किया था मंथन, सहवृत पीसीसी मेंबर्स की भी होगी घोषणा, आज शाम दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सूची सौंपेंगे कुंपावत
जयपुर। नए साल की शुरुआत होते ही राजस्थान कांग्रेस में भी अब संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। फरवरी माह में छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले प्रदेश के एआईसीसी मेंबर और सहवृत पीसीसी मेंबर को लेकर कवायद तेज है।