Annual Alumni meet 2022 | इमका राजस्थान की सालाना मीट, सचिन सैनी बने अध्यक्ष

भारतीय जनसंचार संस्थान एलुमिनाई एसोशिएशन के राजस्थान चैप्टर का सालाना कनेक्शन होटल कलार्क्स आमेर में हुआ।
जयपुर
Published: March 07, 2022 04:51:36 pm
जयपुर। भारतीय जनसंचार संस्थान एलुमिनाई एसोशिएशन के राजस्थान चैप्टर का सालाना कनेक्शन होटल कलार्क्स आमेर में हुआ। मीट में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी अनुराग बाजपेई, यूनिसेफ में कम्युनिकेशन हेड अंकुश सिंह व विभिन्न मीडिया समूह के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इसमें पर्यटन विभाग के डायरेक्टर निशांत जैन, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा और डाटा ग्रुप ऑप इंफोसिस के प्रबंध निदेशक अजय डाटा भी शामिल हुए।

इस दौरान चैप्टर की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें अध्यक्ष सचिन सैनी, उपाध्यक्ष रतन सिंह शेखावत और अंकुश सिंह, महासचिव राम सिंह, सचिव ऋषभ शर्मा और किरन, माधव शर्मा को कॉर्डिनेटर चुना गया। कार्यकारिणी ने तय किया कि चैप्टर के लोग हर 3 माह में एक बार जरूर मिलेंगे।
अगली खबर