Another blow to Gautam Adani, amid fall in shares investors also distanced themselves from Adani Enterprises FPO | गौतम अडानी को एक और झटका, शेयर्स में गिरावट के बीच Adani Enterprises FPO से भी निवेशकों ने बनाई दूरी
नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 06:44:16 pm
Adani Group के शेयर्स पहले से ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की मार झेल रहे हैं। वहीं अब Adani Enterprises का FPO भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की चपेट में आ गया है। जिससे निवेशक दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Another blow to Gautam Adani, amid fall in shares investors also distanced themselves from Adani Enterprises FPO
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से Adani Group के Shares में लगातार गिरावट जारी है, जिसके कारण लगातार कंपनियों के मार्केट कैप भी घट रहा है। इसके साथ ही इन कंपनियों के निवेशकों को भी काफी नुकसान हो रहा है। वहीं गौतम अडानी की की नेट वर्थ भी लगातार घटते जा रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार हाल ही में गौतम अडानी की हाल ही में नेट वर्थ में 20.8 विलियन डॉलर की कमी आई है, जिसके बाद अब गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 92.7 विलियन डॉलर ही रह गई है।