Another death due to scrub typhus in Shimla, treatment of scrub typhus | Scrub typhus prevention : स्क्रब टाइफस से एक और मौत, मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंची, जानिए स्क्रब टाइफस से बचाव और उपचार

जयपुरPublished: Sep 15, 2023 12:25:17 pm
Scrub typhus prevention: शिमला में सोमवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC) में स्क्रब टाइफस से एक और मौत हो गई, जिससे अस्पताल में मौतों की संख्या नौ हो गई। इनमें छह महिलाएं, एक लड़की और दो पुरुष शामिल हैं।
Scrub typhus prevention
Scrub typhus prevention : शिमला में सोमवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC) में स्क्रब टाइफस से एक और मौत हो गई, जिससे अस्पताल में मौतों की संख्या नौ हो गई। इनमें छह महिलाएं, एक लड़की और दो पुरुष शामिल हैं। सोमवार को शिमला जिले के कोटखाई की 50 वर्षीय महिला ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने बताया कि अस्पताल में स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखाने वाले मरीजों की भारी संख्या में आमद देखी गई। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने 24 मरीजों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे, जिनमें से 14 के परिणाम पॉजिटिव आए।