राजस्थान में एक और ‘धन कुबेर’, छापेमारी में मिला इतना सोना… हिसाब लगाने के लिए आए एक्सपर्ट

जयपुर/महिमा जैन. देश के सबसे बड़े एस्बेस्टॉस सीमेंट की छत और पाइप्स निर्माता कंपनी ARL ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स पर के मालिकों पर आयकर विभाग (Income tax department) की छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. आयकर छापे की कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कालेधन का खुलासा शुरु हो गया है.
छापे की कार्रवाई में ग्रुप संचालकों के ठिकानों से अब तक सौ करोड़ रुपए से ज्यादा ब्लैकमनी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों को 16 किलो से ज्यादा सोना भी मिला है जिसकी वेलुएशन विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है.
तस्करों ने केक के बहाने खेला खतरनाक खेल, 2 बहनों का किया अपहरण, ‘छोटी’ ने किया ऐसा काम कि भाग छूटे तस्कर…
आयकर छापों में ग्रुप संचालकों के 13 से ज्यादा लॉकर सामने आए हैं जिनमें भारी अनियमितताओं के दस्तावेज आयकर विभाग को मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. ARL ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स के मालिक नंद किशोर जैन, सुनील जैन, अक्षत जैन के शेयर ट्रांजिक्शन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.
आयकर अधिकारियों को कार्रवाई के दौरान 50 करोड़ से ज्यादा के शेयर ट्रांजिक्शन के फर्जीवाड़े के दस्तावेज मिले हैं. वहीं राजधानी जयपुर की ह्रदय स्थली माने जाने वाले स्टेच्यू सर्किल पर ग्रुप संचालकों द्वारा निर्माणाधीन आलीशान प्रोजेक्ट में भी भारी अनियमितताएं की हैं.
इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ ग्रुप संचालकों ने अक्षत बिल्डर्स के नाम पर प्रॉपर्टी और निवेश में कालेधन का इस्तेमाल किया है. आयकर विभाग की टीमें ग्रुप संचालकों के ठिकानों पर लगातार जांच में चुटी हैं जिसमें बड़े पैमाने पर कालेधन के खुलासे की उम्मीद लगाई जा रही है.
Tags: Income tax department, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 21:13 IST