Entertainment
Anupam Kher visited Ayodhya Ram temple again to see Ramlala with his face hidden shared video | ‘भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! रामलला ने पहचान लिया…’, जानिए अनुपर खेर ने राम मंदिर में ऐसा क्या किया?

मुंबईPublished: Jan 23, 2024 07:23:12 pm
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी में शामिल हुए थे। लेकिन वो अगले दिन भी वहीं रुके और अगले दिन एक बार फिर रामलला का दर्शन करने पहुंचे।
अनुपम खेर राम भक्ति ऐसी कि वो अयोध्या से वापस नहीं लौटे। वो अगले दिन आम जनता के बीच दोबारा राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।