Anupama parameswaran flaunts Baby Bump She shared Throwback photo from maniyarayile ashokan 2019 Bhojpuri South Raya
साउथ एक्ट्रेस (South indian Actress) अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) दक्षिण फिल्म की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वो तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम करती हैं और अपनी अदायगी के दम पर राज करती हैं. उन्होंने फिल्म ‘राउडी बॉयज’ (Rowdy Boys) में को-एक्टर आशीष रेड्डी के साथ लिपलॉक (Anupama Parameswaran Liplock Scene) कर काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. उन्हें पहली बार पर्दे पर किसी एक्टर संग लिपलॉक करते हुए देखा गया था. ऐसे में अब वो अपनी बेबी बंप में फोटो शेयर कर चर्चा में हैं. लोग इस पर शॉकिंग रिएक्शन्स भी दे रहे हैं.
दरअसल, अनुपमा परमेश्वरन ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम (Anupama Parameswaran instagram) अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. इसमें वो मांग में सिंदूर भी लगाए हुए नजर आ रही हैं. फोटो में उनके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है, जो कि उनके बेबी बंप पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘Archan के साथ ये बेहतरीन थ्रोबैक फोटो.’ इतना ही नहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में हैश टैग maniyarayile ashokan टाइम्स 2019 भी दिया है. उनकी ये फिल्म 2020 में रिलीज की गई थी. इसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला था और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बेबी बंप में फोटो अनुपमा की इसी मूवी के सेट की है.
एक्ट्रेस अनुपमा के बेबी बंप (Anupama Parameswaran flaunts Baby Bump) में फोटो को शेयर करने के साथ ही लोग शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं. कइयों ने तो उनसे उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल भी किया. उनकी तस्वीर को महज कुछ ही देर में करीब एक लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं. फैंस अपनी चहेती की फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वो इस पर कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
2015 में अनुपमा को मिली थी पहचान
अनुपमा को 2015 में इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. इस साल उनकी फिल्म ‘प्रेमम’ (Premam) रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने नागा चैतन्य (Naga chaitanya) के साथ लीड रोल प्ले किया था. इसमें दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा अब अगर उनकी आगामी फिल्म की बात की जाए तो वो एक्टर आशीष रेड्डी के साथ फिल्म ‘राउडी बॉयज’ में नजर आने वाली हैं. इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें उन्हें पहली बार पर्दे पर अपने को-एक्टर के साथ लिपलॉक करते हुए देखा गया था. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उन्हें इसके लिए मोटी रकम भी मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupama parameshwaran, South Indian Actress, South Indian Beauty