Karwa Chauth Moonrise Timing Ajmer | Moonrise Time in Ajmer | Chandra Darshan Time | Ajmer Moon Rising Time

Last Updated:October 10, 2025, 22:01 IST
Karwa Chauth Moonrise Timing Ajmer: अजमेर में करवा चौथ का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. महिलाएं सजधज कर व्रत रख रही हैं और वीडियो कॉल के जरिए भी परंपरा निभा रही हैं. बाजारों में रौनक है और सभी को चंद्रमा के दर्शन का इंतजार है.
ख़बरें फटाफट
अजमेर: आज अजमेर सहित देशभर में करवा चौथ का पावन पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन माने जाने वाले व्रतों में से एक है क्योंकि इसमें सूर्योदय से लेकर चंद्रमा के उदय तक महिलाएं अन्न-जल का त्याग करती हैं. शाम को पूजा-अर्चना के बाद जब चांद निकलता है, तब महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं.
पंडित पवन कुमार शर्मा बताते हैं कि करवा चौथ का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बेहद गहरा है. मान्यता है कि इस व्रत से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है और पति की आयु लंबी होती है. प्राचीन समय से ही महिलाएं इस परंपरा को निभाती आ रही हैं और आधुनिक समय में भी इसका उत्साह कम नहीं हुआ है. सुबह सूर्योदय से पहले महिलाएं ‘सरगी’ खाती हैं, जो कि सास की ओर से दिया गया विशेष भोजन होता है. इसके बाद पूरे दिन वे सजधजकर, व्रत रखकर और शाम को सुहाग के सोलह श्रृंगार कर पूजन करती हैं.
जानें कब निकलेगा चांदपुजारी आगे बताते हैं कि करवा चौथ का सबसे महत्वपूर्ण क्षण चांद निकलने का होता है. महिलाएं चलनी से चंद्रमा और फिर अपने पति का चेहरा देखकर व्रत का समापन करती हैं. इसके बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत का पारण किया जाता है. इस साल अजमेर में चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 35 मिनट से 8:40 के बीच रहेगा. महिलाएं चंद्र दर्शन कर भगवान चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत खोलेंगी.
एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सामूहिक उद्यापन होंगेपुजारी आगे बताते हैं कि करवा चौथ का यह पर्व शुक्रवार को होना भगवान गणेश और माता महालक्ष्मी का प्रतीक है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को दोनों देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ को करक चतुर्थी भी कहा जाता है. पुजारी आगे बताते हैं कि अजमेर में आज एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सामूहिक उद्यापन होंगे, महिला एक साथ पूजा और व्रत का समापन करेंगी .
पति को वीडियो कॉल करके व्रत खोलेंगी अजमेर की रहने वाली रोशनी बताती हैं कि वह पिछले 9 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. उनके पति जॉब के सिलसिले में बाहर रहते हैं, ऐसे में उन्होंने सुबह पूजा के समय वीडियो कॉल के जरिए पति को माता का आशीर्वाद दिलवाया. शाम को भी जब चांद निकलेगा तो वह पति को वीडियो कॉल करके चंद्रमा के दर्शन कर व्रत खोलेंगी. उनका कहना है कि भले ही दूरी आड़े आती है, लेकिन आस्था और विश्वास से यह बंधन और मजबूत हो जाता है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 22:01 IST
homerajasthan
महलाओं पर चढ़ा करवा चौथ रंग, जानें अजमेर में कब दिखेगा चांद, नोट करें टाइमिंग