Anupamaa: शो में आने वाला है महाट्विस्ट, अमेरिका में ‘अनुपमा’ को मिलेगा सच्चा प्यार, अनुज के उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली. टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ के पिछले एपिसोड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. बदलावों के साथ शो की पूरी कहानी नई हो गई है और अब जल्द ही सीरियल में नए एक्टर्स की एंट्री भी होने वाली है. मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए एक्टर्स से वाकिफ कराएंगे और इसी के साथ शो में एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में ‘अनुपमा’ की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की दस्तक होने जा रही हैं, लेकिन इस बार उसकी जिंदगी में ये प्यार अनुज नहीं बल्कि कोई और लाएगा.
सीरियल की इस नई स्टोरीलाइन के साथ ही दर्शकों को जबरदस्त झटका भी लगने वाला है. अनुपमा की जिंदगी में किसी और की एंट्री देख अनुज के होश उड़ जाएंगे. अपने परिवार से रिश्ता तोड़ चुकी अनुपमा जब अमेरिक गई तो पहले उसकी बेटी छोटी अनु से उसे देख लिया और छोटी अनु की लाख कोशिशों के बावजूद अनुज को भी अनुपमा के बारे में पता चल जाता है.
अबतक के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा है कि अनुज बेटी के कहने पर अमेरिका में श्रुति संग अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा है और इस नई शुरुआत से पहले वह एक आखिरी बार अनुपमा से मिलना चाहता है. कहानी में ट्विस्ट तो तब आता है जब अनुज अनुपमा से मिलने जाता है और दूर से ही वह अपनी अनु को किसी और के साथ देखता है.
अनुपमा को किसी और के साथ देख अनुज को काफी जलन होती और आने वाले एपिसोड में यही दिखाया जाएगा कि अनुज अभीतक अनुपमा को भूल नहीं पाया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या छोटी अनु लाख कोशिशों के बाद भी अनुज और अनुपमा को दूर रख पाएगी या नहीं.
.
Tags: Anupamaa, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 20:19 IST