Anupamaa 15 July 2023 full episode written update chhoti anu is missin | Anupamaa 15 July: छोटी अनु हुई घर से गायब, आज के शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
मुंबईPublished: Jul 15, 2023 09:45:28 am
Anupamaa 15 July: अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी अनु घर से गायब हो जाएगी। लेकिन छोटी जब मिलेगी तो उसे जिस हालत में वो पाएंगे उसे देखकर सबके होश उड़ जाएंगे।
अनुपमा में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, छोटी अनु हुई घर से गायब
Anupamaa 15 July: टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, बापूजी और काव्या कपाड़िया मेंशन से छोटी अनु को अपने साथ ले आएंगे। अनुज भी यह सोचकर राहत की सांस लेगा कि शाह निवास में अब काव्या और परिवार के बाकी लोगों के बीच न सिर्फ छोटी का मन लगा रहेगा, बल्कि वो लोग अच्छी तरह से छोटी की देखभाल भी कर लेंगे। उधर छोटी के शाह निवास पहुंचने के बाद लीला और डिंपल को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। डिंपल और लीला छोटी को लाए जाने के सख्त खिलाफ हैं। लीला कहेगी कि अगर छोटी को यहां पर कुछ हो गया तो हम ही बुरे बनेंगे और डिंपल भी उसकी बात का फुल सपोर्ट करेगी।