Anupamaa के मेकर्स ने किया एक और एक्ट्रेस संग खिलवाड़! अलीशा ने लगाया कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप

मुंबई. ‘अनुपमा’ फेम अलीशा परवीन इन दिनों चर्चा में हैं. वह शो से अचानक बाहर हो गई हैं. वह शो में रूपाली गांगुली की बेटी राही की भूमिका निभा रही थीं. शो से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस ने मेकर्स पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मेकर्स ने उन्हें 3 साल के लिए साइन किया था. लेकिन उन्हें बिना की नोटिस के शो में काम करने से मना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एक झटके में शो से बाहर निकाल देना गलत बात है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मेकर्स ने पहले जबरदस्ती 3 साल के कॉट्रैक्ट पर साइन करवाया था और अब एक झटके में निकाल दिया.
अलीशा परवीन ने एक टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था, जो उन्हें तीन साल तक शो छोड़ने से रोकता था. हालांकि, उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर मेकर्स ने उनकी कमिटमेंट ली थी, तो उन्हें उन्हें शो से नहीं निकालने का वादा भी करना चाहिए था.
अलीशा परवीन ने मेकर्स पर लगाया सपनों से खिलवाड़ करने का आरोप
अलीशा परवीन ने कहा, ‘रातों रात किसी को, शो से निकाल देना बहुत गलत बात है. आप मानसिक रूप से उसके सपनों के साथ खेल रहे हैं.” टीवी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने कथित तौर पर शो में राही का किरदार निभाने के लिए अलीशा को रिप्लेस किया है. हाल ही में अलीशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोशनल नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “सभी को नमस्कार. मैंने शो (अनुपमा) नहीं छोड़ा, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ.”
अलीशा परवीन ने निकालने पर जताई थी हैरानी
अलीशा परवीन ने लिखा था, “सब कुछ ठीक था, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह अचानक क्यों हुआ. यह मेरे लिए भी चौंकाने वाला था।.लेकिन राही/आध्या को पसंद करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. मैंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया! मैं इस शो को अपने दिल की गहराइयों से मिस करूंगी.”
Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:46 IST