Entertainment
Anupamaa Spoiler anuj and anupamaa will meet pakhi create full drama | Anupamaa Spoiler: शो में पाखी के हंगामा से आने वाला है नया ट्विस्ट, क्या एक हो जाएंगे अनुपमा-अनुज?

किंजल ने अनुपमा को बताई सच्चाई
सब ड्रामे के बीच किंजल अनुपमा से मिलती है और उसे पूरी सच्चाई बता देती है कि तोषू अनुज के साथ करने वाला है। यह जानकर अनुपमा हैरान रह जाती है। किंजल उसे बताती है कि अब आपको ही अनुज को समझाना होगा कि तोषू को कंपनी में न लें। लेकिन उस वक्त अनुपमा किंजल को मना कर देती है।
यह भी पढ़ें
Anupamaa TV Serial: रूपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, जानिए शो के कलाकारों की कुल संपत्ति
गुंड़ों ने किया हमला
‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में ड्रामा यही खत्म नहीं होता है क्योंकि तोषू की जिन गुंड़ों से लड़ाई हुई थी, वो उसका घर ढूंढते हुए आ जाते हैं। इस दौरान घर में अनुपमा, किंजल और उसकी बेटी होती है। ऐसे में जब घंटी बजती है तो किंजल की बेटी गेट खोलने जाती है और गुंड़ों को देखकर डर जाती है। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा गुंड़ों का सामना कैसे करती है।