अनुराग कश्यप बोले, ‘बॉलीवुड बहुत जहरीला हो गया…’ ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर रहना चाहता हूं’, छोड़ी मुंबई

Last Updated:March 05, 2025, 22:31 IST
Anurag Kashyap Left Bollywood” फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को छोड़ने की पुष्टि की है. अब वे बंगलौर शिफ्ट हो गए हैं और साउथ फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड को टॉ…और पढ़ें
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड से किया तौबा
हाइलाइट्स
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को कहा गुडबायमायानगरी छोड़ बंगलौर हुए शिफ्टबॉलीवुड को बताया विषाक्त
नई दिल्लीः पिछले साल दिसंबर में, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो साउथ इंडिया में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं. द हिंदू के साथ बातचीत में, फिल्म निर्माता ने पुष्टि की है कि उन्होंने ‘मुंबई छोड़ दी है’ और बॉलीवुड को टॉक्सिक बताया है.
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि अनुराग बैंगलोर चले गए हैं. फिल्म निर्माता पहले से ही हिंदी फिल्म उद्योग के साथ अपनी निराशा व्यक्त करते रहे हैं और उन्होंने बॉलीवुड को विषाक्त कहते हुए अपना रुख दोहराया. उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर रहना चाहता हूं. ये इंडस्ट्री बहुत जहरीला हो गयी है. हर कोई अवास्तविक लक्ष्यों (unrealistic targets) का पीछा कर रहा है, अगली 500 या 800 करोड़ रुपए की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. क्रिएटिव माहौल खत्म हो गया है.’
इससे पहले, अनुराग ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को बताया कि वो हिंदी फिल्म उद्योग से इतने घृणास्पद और निराश हैं कि वो भारत के साउथ में जाने की प्लानिंग में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे (दक्षिण के फिल्म निर्माताओं) ईर्ष्या करता हूं. क्योंकि अब, मेरे लिए बाहर जाकर प्रयोग करना मुश्किल है. क्योंकि अब, यह एक लागत पर आता है, जो मेरे निर्माताओं को लाभ के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. वे कहते हैं, ‘मेरे मार्जिन कहां हैं? मैं पैसे खो रहा हूं.’ मैं कहता हूं, ‘आप यह फिल्म नहीं बनाना चाहते? यह फिल्म मत बनाइए.’ लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. क्योंकि शुरुआत से ही, फिल्म शुरू होने से पहले, यह इस बारे में हो जाता है कि ‘हम इसे कैसे बेचेंगे?’ इसलिए फिल्म निर्माण का आनंद खत्म हो जाता है. इसलिए मैं बाहर जाना चाहता हूं. सचमुच, अगले साल, मैं मुंबई से बाहर जा रहा हूं.’
अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्मेंफिल्म निर्माता फिलहाल मलयालम फिल्म फुटेज के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसे उन्होंने प्रस्तुत किया है. सैजू श्रीधरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मंजू वारियर के साथ विशाक नायर और गायत्री अशोक मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी. हालांकि, इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज होगा. अनुराग अगली बार आने वाली फिल्म डकैत में एक निडर पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे. हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की जा रही इस फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 22:31 IST
homeentertainment
अनुराग कश्यप बोले, ‘बॉलीवुड बहुत जहरीला हो गया…’ ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर