National
Anurag Thakur arrived at Parliament House wearing a saffron T-shirt of ‘Namo hat trick’, said – Abaki bar 400 paar | ‘नमो हैट्रिक’ की भगवा टीशर्ट पहनकर संसद भवन पहुंचे अनुराग ठाकुर, बोले- अबकी बार 400 पार

Loksabha: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को ‘नमो हैट्रिक’ के नारे लिखे भगवा टीशर्ट पहनकर संसद भवन पहुंचे।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र के आखिरी दिन ‘नमो हैट्रिक’ की भगवा टीशर्ट पहनकर संसद भवन पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि,” तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनकर आएंगे तो देश के गरीबों का और कल्याण करेंगे ,भारत को और बढ़ाने का काम करेंगे और देश का मान सम्मान और ज्यादा बढ़ाएंगे ।