Anushka Sharma shared a post workout selfie captioned it as Sweaty Selfie nodkp

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. वे अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी चर्चा में आ जाती हैं. अनुष्का सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके माध्यम से वे अपने फैंस के टच में बनी रहती हैं.
बुधवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्कआउट सेशन के बाद की सेल्फी शेयर की है. वे पिछले कुछ समय से अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ यूके में थीं. कुछ दिनों पहले ही वे मुंबई वापस आई हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई के अपने घर की बालकनी से अपनी एक सेल्फी शेयर की है और लिखा है- ‘Sweaty Selfie.’

अनुष्का शर्मा ने यह सेल्फी शेयर की है.
अनुष्का इस सेल्फी में बदले हुए लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पोनी टेल में बांधा है. वे सेल्फी में नियॉन टॉप में दिखाई दे रही हैं. इसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. उन्होंने सेल्फी के साथ ही साथ मुंबई के बीच की एक सुंदर इमेज शेयर की है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इमेज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अनुष्का की ये दोनों फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
हाल ही में विराट कोहली ने घोषणा की थी कि ICC T20 विश्व कप के बाद वे भारत के T20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. उनके इस फैसले का अनु्ष्का शर्मा ने सपोर्ट किया था. अनुष्का शर्मा ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बना ली है. वे अपनी बेटी वामिका और पति विराट के साथ समय बिता रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.