Vijay Sales पर Apple Days Sale: iPhone, MacBook पर बड़ी छूट

अगर आप लंबे समय से नया आईफोन, मैकबुक या कोई और ऐपल डिवाइस लेने का प्लान बना रहे थे, तो अब सही मौका आ गया है. Vijay सेल्स ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Apple Days Sale शुरू कर दी है, जो 28 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक चलेगी. यह सेल देशभर में मौजूद 160 से ज्यादा Vijay Sales स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस बार ऑफर्स पहले से ज्यादा दमदार हैं और डिस्काउंट के साथ रिवॉर्ड्स का फायदा भी मिल रहा है.
इस सेल का सबसे बड़ा हाईलाइट आईफोन 17 सीरीज़ है. आईफोन 17 (256GB) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है. इसके साथ ग्राहकों को 3,000 रुपये के MyVS रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिन्हें आगे की शॉपिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड, खासकर ICICI बैंक कार्ड से खरीद पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
iPhone 17 Pro, Pro Max पर भी ऑफरअगर आप प्रीमियम मॉडल लेना चाहते हैं, तो आईफोन 17 Pro की कीमत 1,21,490 रुपये से शुरू होती है, जबकि आईफोन 17 Pro Max 1,34,490 रुपये में मिल रहा है. हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन Air (256GB) भी इस सेल का हिस्सा है और इसे 90,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
पुराने लेकिन भरोसेमंद मॉडल्स पर भी शानदार डील मिल रही है. आईफोन 16 अब 57,990 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं आईफोन 16 Plus, आईफोन 16E और आईफोन 15 की कीमतें भी काफी कम कर दी गई हैं, जिससे बजट यूज़र्स के लिए अच्छे ऑप्शन खुल गए हैं.
सिर्फ आईफोन नहीं इनपर भी ऑफरसेल मे आईफोन ही नहीं, मैकबुक पर भी जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं. नया MacBook Air (13 इंच, M4 चिप) 79,990 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि 15 इंच वर्जन 1,02,490 रुपये में उपलब्ध है. प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए मैकबुक प्रो (M5 chip) की शुरुआती कीमत 1,52,990 रुपये रखी गई है.
इसके अलावा iPad, ऐपल वॉच और एयरपॉड्स पर भी छूट मिल रही है. iPad 11th Gen 30,190 रुपये से, ऐपल वॉच सीरीज़ 11 40,990 रुपये से और एयरपॉड्स 10,790 रुपये से शुरू हो रहे हैं.
Vijay Sales की Apple Days Sale उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो साल के आखिर में नया ऐपल डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं. कम कीमत, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं.



