Tech

Apple releases iOS 18 3 2 update Why users must install it How to download it in hindi – Apple iOS 18.3.2 update: ऐपल ने जारी क‍िया नया अपडेट, इस बार क्‍या म‍िल रहा नया? – Hindi news, tech news

Last Updated:March 15, 2025, 11:15 IST

Apple ने iOS 18.3.2 र‍िलीज कर द‍िया है. इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को बेहतर स‍िस्‍टम सेक्‍योर‍िटी और स्‍टेब‍िल‍िटी म‍िल रही है. XS से लेकर 16e तक के आईफोन यूजर्स के ल‍िए इस अपडेट को जारी क‍िया गया है. Apple iOS 18.3.2 update: जारी हुआ नया अपडेट, इस बार क्‍या म‍िल रहा नया?

ऐपल ने अपने यूजर्स के ल‍िए नया अपडेट जारी क‍िया है.

हाइलाइट्स

Apple ने iOS 18.3.2 अपडेट जारी किया.अपडेट से सिस्टम सेक्योरिटी और स्टेबिलिटी बढ़ी.iPhone XS से iPhone 16e तक के लिए उपलब्ध.

नई द‍िल्‍ली. Apple ने iOS 18.3.2 अपडेट जारी किया है जो सिस्टम सेक्‍योर‍िटी और स्‍टेब‍िल‍िटी को बढ़ाने के ल‍िए आया है. ऐपल ने इसे WebKit वलनरेब‍िल‍िटी को ठीक करने और मीडिया प्लेबैक प्रोबलम को ठीक करने के ल‍िए जारी क‍िया है. यह अपडेट iPhone XS से लेकर हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16e तक सभी कंपैट‍िबल है. यानी ये अपडेट iPhone XS से लेकर iPhone 16e तक के iPhones यूजर्स उपयोग कर सकते हैं.

कंपनी ने बताया क‍ि WebKit में आई वलनरेब‍िल‍िटी के कारण स्‍कैमर्स को मौका म‍िल सकता है. इसल‍िए ये अपडेट इस लिहाल बेहद जरूरी है. आइये जानते हैं क‍ि कंपनी इस अपडेट के साथ सेक्‍योर‍िटी फ‍िक्‍स करने के साथ और कौन से फीचर दे रही है.

नए अपडेट में क्‍या-क्‍या म‍िल रहा?इस नए अपडेट के साथ ऐपल ने कोई नया फीचर नहीं द‍िया है, बल्‍क‍ि स‍िर्फ वलनरेब‍िलि‍टी को ठीक क‍िया है. Apple ने कहा कि iOS 17.2 में इस वलनरेब‍िलि‍टी को शुरू में कम किया गया था, लेकिन पुराने वर्जन पर चलने वाले ड‍िवाइस के लिए यह खतरा बना हुआ है. कंपनी ने कहा क‍ि ये iOS 17.2 में ब्लॉक किए गए हमले के लिए एक एक्‍सटेंडेड फिक्स है.

रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18.3.2 में एक बग को भी संबोधित किया गया है जो कुछ स्ट्रीमिंग कंटेंट के प्लेबैक को रोकता है. हालांकि, कुछ यूजर ने बताया है कि अपडेट ने डिफॉल्ट रूप से Apple इंटेलिजेंस को फिर से शुरू कर दी, जिससे गोपनीयता से संबंधी चिंताएं बढ़ गईं.

iOS 18.3.2 अपडेट कैसे डाउनलोड करेंiOS 18.3.2 अपडेट का साइज iPhone मॉडल के आधार पर 300MB से 700MB तक है. इस डिवाइस की सेटिंग में सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन के जरिए आप इस नए अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.– सेटिंग पर जाएं– सामान्य पर टैप करें और सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें– अभी इंस्टॉल करें पर टैप करें या बाद में इंस्टॉलेशन के लिए शेड्यूल करें– फोन अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 15, 2025, 11:15 IST

hometech

Apple iOS 18.3.2 update: जारी हुआ नया अपडेट, इस बार क्‍या म‍िल रहा नया?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj