Business
Apple Starts Sending 4159 crores rupees Payments to iPhone Users | iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले, Apple बांट रहा है 4159 करोड़ रुपये, उपभोक्ताओं को मिलने लगे पैसे

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 10:00:50 am
Apple कंपनी को जानबूझ का मोबाइल फोन को धीमा करने के मामले में करीब 4,159 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। यूजर्स को पैसे मिलने लगे हैं। इसकी जानकारी कुछ यूजर्स ने एक्स पर दी है।
Apple Starts Sending Batterygate Settlement Payments: पुराने मोबाइल फोनों को धीमा करने के मामले में टेक कंपनी एप्पल ने हर्जाने की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है। एपल सेटलमेंट भुगतान के रूप में 500 मिलियन (करीब 4159 करोड़ रुपए) का भुगतान करेगी। कुछ यूजर्स ने एक्स पर रकम मिलने की जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस मामले में दायर मुकदमे की लागत से चिंतित होकर 2020 में निपटारे पर सहमति देते हुए हर्जाना राशि देने को तैयार हो गई थी।