Tech

Apple का Siri बदल जाएगा! iPhone यूजर्स को मिल सकता है ChatGPT या Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने का ऑप्शन – Hindi

नई द‍िल्‍ली. Apple के iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. जल्द ही उन्हें Siri की जगह ChatGPT या Gemini को अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में सेट करने का ऑप्‍शन मिल सकता है. ये बदलाव Apple के यूजर्स के लिए एक नई और रोमांचक सुविधा ला सकता है. Apple हमेशा से अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहा है. अब ऐसा लगता है कि कंपनी अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri को बदलने की तैयारी कर रही है. ChatGPT और Gemini दोनों ही अत्याधुनिक AI असिस्टेंट हैं, जो यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव दे सकते हैं.

ChatGPT और Gemini दोनों ही यूजर्स के सवालों का जवाब देने और कई काम को पूरा करने में सक्षम हैं. अगर Apple अपने यूजर्स को इन दोनों में से किसी एक को चुनने का विकल्प देता है, तो यह निश्चित रूप से एक बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, अभी तक Apple ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन अगर यह बदलाव आता है, तो iPhone यूजर्स के लिए यह एक नई और रोमांचक सुविधा होगी.

Paytm पर नहीं देख पाएगा कोई आपकी पेमेंट ह‍िस्‍ट्री, ऐप पर आया नया प्राइवेसी फीचर; ऐसे करता है काम

EU के नए न‍ियमों के कारण होगा संभव :ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ (EU) के देशों में iPhone यूजर्स जल्द ही ChatGPT, Google Assistant, या Gemini को अपने डिफॉल्ट वॉयस असिस्टेंट के रूप में सेट कर सकेंगे. ये दरअसल EU के नए नियमों के कारण संभव हो पाएगा.

Apple को डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) का पालन करने के ल‍िए कहा गया है. ये एक्‍ट, वास्‍तव में एक ऐसा कानून है जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के ल‍िए बनाया गया है. हालांकि अभी जो बदलाव लागू होगा, उसका असर केवल यूरोप के यूजर्स पर होगा. लेक‍िन संभवत: इसे धीरे-धीरे ग्‍लोबल स्‍तर पर लागू कर द‍िया जाएगा.

अब iPhone स्क्रीनशॉट से लोकेशन ट्रैक कर रेस्‍टोरेंट पहुंचाएगा Google Map, ऐसे करता है काम

यूजर्स Siri के विकल्प क्यों ढूंढ रहे हैं?Apple ने 2011 में iPhone 4s के साथ Siri को लॉन्च किया था, लेकिन समय के साथ, यूजर्स ने पाया कि Google Assistant और Amazon Alexa ज्यादा मददगार हैं. Siri अक्सर जटिल या विशिष्ट सवालों के जवाब देने में संघर्ष करती है. उदाहरण के लिए, अगर आप Siri से पहले iPhone की रिलीज डेट पूछें, तो यह आपको सीधे जवाब देने के बजाय कई वेबसाइट स्निपेट्स दिखा सकती है.

यहीं पर ChatGPT और Gemini जैसे टूल्स काम आते हैं. ये AI-पावर्ड असिस्टेंट अब App Store पर ऐप्स के रूप में उपलब्ध हैं. हालांकि ये Siri की तरह अलार्म या टाइमर सेट नहीं कर सकते, लेकिन ये अधिक सटीक और बातचीत के अंदाज में जवाब देते हैं.

भारतीय यूजर्स क्या कर सकते हैं?जब तक Apple ये विकल्प ग्लोबली उपलब्ध नहीं कराता, भारतीय iPhone यूजर्स ये कर सकते हैं:1. वॉइस-बेस्ड मदद के लिए App Store से Google Assistant इंस्टॉल करें.2. जटिल सवालों के लिए ChatGPT या Gemini का उपयोग करें.3. अलार्म और टाइमर सेट करने जैसे बेसिक कामों के लिए Siri का उपयोग जारी रखें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj