Application date for North Matric Scholarship extended till 31st, you can apply in this way – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. छात्रवृत्ति में आवेदनों की संख्या कम होने के कारण विभाग ने यहां फैसला लिया है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना है. इस योजना में अनुसूचित जाति, अनु जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, घुमंतू और अर्ध घुमंतू वर्ग के विद्यार्थियों इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सिर्फ गर्मियों में मिलता है ये फल, फिर हो जाता है गायब, विटामिन, पोटेशियम, फाइबर से भरपूर
इस तरह करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए अध्ययनरत विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship और एसएसओ पोर्टल पर SCHOLARSHIP SJE APP पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि बढ़ी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने और शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन, पूर्व में पंजीकृत की मान्यता वापस करने के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि बढ़ा दी. पहले 31 मार्च विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते थे लेकिन अब 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है.
नोट- कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 12:35 IST