जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, क्लास-6 में मिलेगा एडमिशन, जानें अप्लाई का तरीका
हर जिले में एक नवोदय विद्यालय होता है जहां कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ाई होती है. वहां रहना-खाना से लेकर यूनिफार्म और किताबें सभी चीजें फ्री होती हैं. नवोदय विद्यालय में हर साल कक्षा छठवीं और कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है. हालांकि, इसमें सीटें बहुत सीमित होती हैं. छठवीं के लिए 80 सीट होती हैं, जिसमें से अधिकांश सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और कुछ सीटें शहरी क्षेत्रों के लिए रिजर्व रहती हैं.
अब जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए आगामी सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह एक अच्छा अवसर है क्योंकि नवोदय विद्यालय में नि:शुल्क में सारी चीजें उपलब्ध करवाई जाती है.
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2024 निर्धारित की गई है. जालौर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने इसके पूरे प्रोसेस की जानकारी दी.
प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया
यदि आप या कोई विद्यार्थी कक्षा 5 में पढ़ रहा है और नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेना चाहता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं-
सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के महत्वपूर्ण समाचार सेक्शन में कक्षा 6 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी जैसे नाम, संपर्क विवरण, और अन्य व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मिले यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.
सभी आवश्यक जानकारी जैसे स्कूल विवरण, पिछली कक्षा की जानकारी आदि भरें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्धारित फीस जमा करें.
आवेदन फॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
आपको एक बार फिर से बता दें कि कक्षा 6 के लिए केवल 80 सीटें होती हैं, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षित होती हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2024 है इसलिए समय से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें. इस प्रक्रिया से आप आसानी से नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गाड़ी का पॉल्यूशन फेल? बिहार में अब लगेगा इतना जुर्माना, पढ़ लीजिए नए नियम
Tags: Barmer news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 09:30 IST