पाली में बारिश से गर्मी-उमस से राहत, निचले इलाकों में भरा पानी, बिजली सप्लाई भी बाधित
पाली में मंगलवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई. जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई. आधे घंटे की इस बारिश में 44 एमएम से अधिक वर्षा दर्ज की गई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया.
इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खासतौर पर निचली बस्तियों में रह रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम की कमजोरी साफ दिखाई दी. सड़कों पर भी पानी भरने के कारण वाहनों और राहगीरों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सुरक्षा के मद्देनज़र डिस्कॉम ने बिजली की आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कर दिया.
निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर रूप से उभरकर सामने आई. पूर्व में हुई बारिश का पानी अब तक नहीं निकला था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. शहर में आधे से ज्यादा वाहन पानी में डूबे हुए नजर आए.
आपको बता दें कि पाली जिले के प्रमुख बांधों में जलस्तर बढ़ गया है. जवाई बांध का जलस्तर 11.09 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि सरदार समंद बांध का गेज 6.96 मीटर और हेमावास बांध का गेज 7.5 मीटर दर्ज किया गया है.
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वे ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार करें और इस जलभराव की समस्या का त्वरित समाधान करें. बारिश के बाद राहत मिली है, लेकिन साथ ही प्रशासनिक खामियों का भी खुलासा हो रहा है जिससे नागरिकों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: गाड़ी का पॉल्यूशन फेल? बिहार में अब लगेगा इतना जुर्माना, पढ़ लीजिए नए नियम
Tags: Bad weather, Extreme weather, Local18, Pali news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 09:11 IST