REET 2025 के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जल्द शुरू होगा आवेदन, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

REET 2025 Notification: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 की आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने हाल ही में रीट 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की. बैठक में परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही, उम्मीदवारों को उनके निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर भी जोर दिया गया.
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि रीट 2025 की नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी होगी और आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा.
REET 2025 के लिए ऐसे करें आवेदनRBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.REET 2025 पेज पर जाएं.नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और योग्यता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण तिथियां, और आवेदन शुल्क की जानकारी देखें.पंजीकरण करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें.आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.
दो लेवल में आयोजित होगी परीक्षाREET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी:लेवल 1: प्राथमिक शिक्षक पद (कक्षा 1-5) के लिएलेवल 2: माध्यमिक शिक्षक पद (कक्षा 6-8) के लिएउम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर दोनों स्तरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
REET 2025 के लिए आवेदन शुल्करीट 2025 के लिए आवेदन शुल्क पिछले वर्ष के समान रहेगा. आवेदन शुल्क की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्पष्ट की जाएगी.
पिछले वर्षों का विवरणपिछली रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर की 19 अगस्त, 2022 को जारी हुई थी और आपत्ति विंडो 25 अगस्त, 2022 को बंद हो गई थी.
ये भी पढ़ें…आपके बच्चे को मिल गया यहां दाखिला, तो नौकरी की चिंता खत्म! ऐसे मिलता है एडमिशनUIDAI में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 177500 पाएं मंथली सैलरी
Tags: Education news, Entrance exams, REET exam
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 19:42 IST