Rajasthan

Applications sought for Rajasthan Class IV employee recruitment, tenth class candidates can apply

Last Updated:March 29, 2025, 15:40 IST

Rajasthan 4th Grade Bharti 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 में सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है. जबकि राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति …और पढ़ेंराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए मांगे आवेदन , दसवीं अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान जॉब वैकेंसी 

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का 53721 पदों नोकरी का अवसर आया है इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 48199 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 5550 पद रखे गए हैं राजस्थान चतुर्थ श्रेणी चपरासी भर्ती 2025 के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं राजस्थान चतुर्थ श्रेणी चपरासी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा जारी किया गया है इसमें प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के 53749 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा  नौकरी के लिए राज्य के 10वीं पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.   आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 रखी गई है इसके बाद परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक किया जाएगा जिसका रिजल्ट 21 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 में आवेदन करने का शुल्कराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 में सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है जबकि राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से करना होगा पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दोबारा शुल्क देय नहीं होगा.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 आवेदन आयु सीमाराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी इसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 की शैक्षणिक योग्यताराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास रखी गई है. इसमें 10वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. परंतु उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा अभ्यर्थी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ और अच्छे चरित्र का होना चाहिए.

इस तरह होंगी आवेदन परीक्षाराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा इस लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी के 30 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न और गणित के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे यानी इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव बहुविकल्पीय कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होगा यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है और पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदनराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसमें सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद ही Rajasthan 4th Grade Recruitment 2025 आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है. इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल में Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है फिर सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने हैं. इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कैटिगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है.

Location :

Bhilwara,Rajasthan

First Published :

March 29, 2025, 15:40 IST

homecareer

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए मांगे आवेदन , दसवीं अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj