apprenticeship fair will be organized in nagaur – News18 हिंदी

कृष्ण कुमार/नागौर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 फरवरी को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा. संस्थान के उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में आईटीआई पास व फ्रेशर अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं.
उपनिदेशक ने बताया कि आईटीआई परिसर में कई सारी कंपनिया आएगी. जिसमें कुछ सरकारी विभाग और कुछ निजी सेक्टर की कंपनिया आएगी. जिसमे आवदेक से इंटरव्यू करके उनका सलेक्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में कंपनियां, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व फर्मों में नियोजित होकर सीखने के साथ-साथ कमाने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के अवसर पर प्रशिक्षुओं को प्राप्त होंगे.
अभ्यर्थी को लाने होगे ये डाक्यूमेंट्स
हीरालाल ने बताया कि उक्त अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजों जैसे आधारकार्ड, मूल निवास जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज दो फोटो, जिस ट्रेड या कक्षा तथा कॉलेज उत्तीर्ण कक्षा से आवदेन कर रहे हो तो उसकी मार्कशीट व 10 वीं कक्षा की मार्कशीट लाना आवश्यक है. इस मेले मे आईटीआई तथा बिना आईटीआई किया अभ्यार्थी आवदेन कर सकता है. उनकी सत्यापित प्रतियां साथ लाना आवश्यक है. मेले का आयोजन आईटीआई नागौर में 12 फरवरी को प्रातः 10 :00 बजे से होगा.
यह रहेगी तनख्वाह
हीरालाल गोठवाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले जो आवदेक भाग लेगा उनकी तनख्वाह इस प्रकार है. जिसमें आईटीआई दो साल तक की उसकी तनख्वाह 8050 रुपये मासिक वेतन, तथा 1 वर्ष वाले अभ्यार्थी के लिए 7700 रुपये व बिना आईटीआई किऐ हुऐ अभ्यार्थी के लिए 7000 रुपये मासिक वेतन रहेगा.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 16:24 IST