6 करोड़ की मिली मंजूरी, हाईटेक कैमरे के साथ तैयार होगा राजस्थान का पहला परीक्षा भवन, मिलेंगी ये व्यवस्थाएं
जयपुर:- राजस्थान विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए लगातार नए नवाचार हो रहे हैं. हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत वेद ग्रंथों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था, जिसके बाद अब राजस्थान विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए हाईटेक परीक्षा भवन बनाने की तैयारी है. यह हाईटेक परीक्षा भवन कम्यूनिटी सेंटर के पास 6 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इस हाईटेक परीक्षा भवन में विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स एक साथ अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा दे सकेंगे.
हाईटेक परीक्षा भवन बिल्कुल हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया जाएगा, जिसमें परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स की प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. साथ ही परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए हाइटेक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे परीक्षार्थियों की मॉनिटरिंग की जाएगी. यह हाईटेक परीक्षा भवन लगभग 10 महीने में बनकर तैयार होगा.
एक साथ 1500 स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षाराजस्थान विश्वविद्यालय में बनने वाले हाईटेक परीक्षा भवन को विशाल रूप में तैयार किया जाएगा, जहां एक साथ 1500 से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे. राजस्थान में विश्वविद्यालय और सरकारी स्तर पर हाईटेक सुविधाओं से लैस पहला परीक्षा भवन होगा, जिसे विशेष रूप से नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी के मापदंडों के हिसाब से तैयार किया जाएगा. इस हाईटेक परीक्षा भवन को दो मंजिला रूप में बनाया जाएगा, जिसमें 6 बड़े हॉल, एडवांस्ड तकनीक सर्वर और कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे.
साथ ही भवन में स्टूडेंट्स के लिए वाहन पार्किंग और मोबाइल रखने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑनलाइन मोड़ पर होने वाली परीक्षाओं के लिए हॉल में कम्प्यूटर भी लगाएं जाएंगे, जिसके साथ हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के लिए उपकरण और बिजली जाने पर डीजी सेट लगाया जाएगा. हॉल में निशक्तजनों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी.
ये भी पढ़ें:- Job News: राजस्थान में खुलने वाला है बंपर भर्तियों का पिटारा, एक साथ इतने हजार पदों पर निकलेगी नौकरी
हाईटेक परीक्षा भवन से विश्वविद्यालय को प्राप्त होगा राजस्वराजस्थान विश्वविद्यालय में बनने वाले हाईटेक परीक्षा भवन विशेष रूप से प्रदेश में आयोजित होने वाली परिक्षाओं के लिए बनाया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को शहर में पास में ही सेन्टर की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस सेंटर से राजस्थान विश्वविद्यालय को राजस्व भी प्राप्त होगा. इस भव्य परीक्षा हॉल को बनाने का मुख्य कारण आए दिन होने वाली ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकना है.
राजधानी जयपुर में एसएससी, आईबीपीएस, आरपीएससी, एसएसबी, यूपीएससी और रेलवे जैसे तमाम परीक्षाओं का आयोजन होता हैं, जिन्हें अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित किया जाता है. लेकिन हाईटेक परीक्षा भवन कम पदों की भर्तियों की यह परीक्षा एक ही जगह पर आयोजित करवाई जा सकेगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:52 IST