Flight ticket rates increased by one and a half times | उड़ान पर फ्लाइट टिकटों के दाम… जयपुर से श्रीनगर जाना सबसे महंगा
जयपुरPublished: Dec 14, 2022 02:46:39 pm
क्रिसमस— न्यू ईयर पर सैर का भारी क्रेज
डेढ़ गुना बढ़ी फ्लाइट टिकटों की दरें

उड़ान पर फ्लाइट टिकटों के दाम… जयपुर से श्रीनगर जाना सबसे महंगा
जयपुर. क्रिसमस—न्यू ईयर पर घूमने का भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में फ्लाइट टिकटों की कीमतों में डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी नजर आ रही है। बात यदि जयपुर से करें, तो 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के बीच श्रीनगर जाना सबसे महंगा साबित हो रहा है। जयपुर से श्रीनगर का किराया 14 हजार रुपए तक पहुंच गया है। चेन्नई का किराया 12 हजार पार हो गया है, जबकि 16 दिसम्बर तक बुकिंग करने पर चेन्नई का किराया महज 5699 रुपए ही लग रहा है। इसी तरह कोलकाता का किराया 10 हजार पार हो गया है। गत वर्ष यहां का किराया महज 7500 रुपए ही था। इधर टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए टिकट मिलना ही मुश्किल हो रहा है। आने वाले दिनों में कंपनियां फ्लाइट्स की कीमतें और बढ़ाएंगी।