Archean Chemical IPO : ग्रे मार्केट से मिल रहे रहे हैं अच्छे संकेत, प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद, जानें लेटेस्ट GMP – archean chemical ipo gmp rise today listing gain earn money stock market investment return

Last Updated:November 18, 2022, 11:24 IST
Archean Chemical IPO – आईपीओ के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे. निवेशकों और ग्रे मार्केट से इश्यू को अच्छा समर्थन मिला है. आर्कियन केमिकल के शेयरों की लिस्टिंग (Archean Chemical IPO Listing) 21 नवंबर 2022 को हो सकती है.आईपीओ के जरिए 805 करोड़ तक के इक्विटी शेयर जारी किए गए थे.
नई दिल्ली. आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ (Archean Chemical IPO) को निवेशकों का अच्छा समर्थन मिला था. 11 नवंबर को बंद हुए इस 1462.31 करोड़ रुपये के आईपीओ को 32.23 गुना अधिक बोलियां मिलीं. इस आईपीओ का क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 48.91 गुना सब्सक्राइब हुआ. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 9.96 गुना बोलियां मिलीं. निवेशकों के साथ ही ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू के गैर-सूचीबद्ध शेयरों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
आईपीओ का इश्यू प्राइस 386-407 रुपये था. आर्कियन केमिकल के आईपीओ को ब्रोकरेज जियोजित ने ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी थी. कंपनी ने अपने इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से 658 करोड़ रुपये जुटाए थे. एंकर निवेशकों को 407 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,61,67,991 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए. गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सेगंटी इंडिया मॉरीशस, बीएनपी पारिबा, सोसायटी जनरल, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, डीएसपी स्मॉल कैप फंड सहित कुछ दूसरे फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है.
ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है शेयर आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ के शेयर शुरू से ही ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्रे मार्केट में इश्यू के अनलिस्टेड शेयर 112 रुपये प्रीमियम (Archean Chemical IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं. इस लिहाज से देखें तो शेयर बाजार में आईपीओ की लिस्टिंग 519 रुपये पर हो सकती है. पिछले शुक्रवार को आर्कियन केमिकल का जीएमपी 66 रुपये था. यह लगातार बढ़ रहा है. इश्यू के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 21 नवंबर 2022 को हो सकती है.
निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि अगर किसी इश्यू का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है तो उसकी लिस्टिंग भी शेयर बाजार में प्रीमियम पर होना जरूरी नहीं है. यह बस कयासों पर आधारित मूल्य होता है.
कंपनी प्रोफाइल आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश सल्फेट का उत्पादन और निर्यात करती है. गुजरात स्थित कच्छ के रण के नमक भंडारों से यह कच्चा माल निकालती है और गुजरात के ही हाजीपीर के पास स्थित फैक्टरी में उत्पाद बनाती है. आर्कियन केमिकल आईपीओ के जरिए 805 करोड़ तक के इक्विटी शेयर जारी किए गए थे और ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटरों ने 1.61 करोड़ शेयरों तक की बिक्री की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2022, 11:24 IST
homebusiness
Archean Chemical IPO : ग्रे मार्केट से अच्छे संकेत, लिस्टिंग गेन की उम्मीद