Entertainment
10 साल बड़ी सौतेली मां संग मस्ती करते दिखे अरहान खान, हंसते हुए की बात, लोगों ने लगाए कयास- ‘GF BF लग रहे’

नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा इन दिनों विदेश में वेकेशन मना रही हैं. वह अपने वेकेशन से फोटोज साझा कर रही हैं जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस दौरान मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान सौतेली मां शूरा खान संग बॉन्डिंग करते दिखे. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में अरहान खान सौतेली मां शूरा संग शॉपिंग कर के एक कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलते दिखे. दोनों शॉपिंग करके अपनी गाड़ी में जा बैठे. इस दौरान फिल्ममेकर अरबाज खान की दूसरी बेगम शूरा ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने दिखीं. वहीं अरहान खान ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने दिखे. इस कैजुअल लुक में अरहान खान का डैपर अंदाज दिखा.