फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानिये जयपुर में क्या होगी कीमत । rajasthan news-jaipur news-LPG Price Hike-Domestic and commercial gas cylinders became expensive– News18 Hindi

इस साल गैस सिलेंडर की कीमतों में बेहताश बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इस वर्ष के प्रारंभ में गैस कंपनियों ने गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. लेकिन उसके बाद जिस तरह की कीमतें लगातार उछाल रही है उससे आम उपभोक्ता की सांस ऊपर नीचे होने लग गई है. गैस कंपनियों ने इस वर्ष फरवरी माह में कीमतों में इजाफा करना शुरू किया था. अकेले फरवरी माह में ही गैस सिलेंडर के कीमतें तीन बार बढ़ा दी थी. इन तीन बार में महज फरवरी माह में ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ गये थे.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लगातार उछाल खा रही है. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर में ऑर्डिनरी पेट्रोल के दाम 110 रुपये प्रति लीटर पार हो गये हैं. वहीं राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल की कीमतें 105 रुपये प्रति लीटर को क्रॉस कर चुकी है. जयपुर अभी साधारण पेट्रोल 105.54 और डीजल 98.29 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जहां प्रतिदिन समीक्षा होती है वहीं गैस सिलेंडर के कीमतों की समीक्षा प्रति माह की जाती है. उसके बाद इनकी कीमतें तय की जाती है.