Entertainment
Arpita Khan calling Sonkashi Sinha sister in law than deleted post amid rumor of secretly dating Zaheer Iqbal | जहीर इकबाल को गुपचुप डेट कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा, अर्पिता खान के ‘भाभी’ कहने पर खुली पोेल!
मुंबईPublished: Apr 25, 2023 03:37:36 pm
Sonakshi Sinha-Zageer Iqbal : सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वे जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। इसकी पुष्टि अब अर्पिता खान की एक पोस्ट से हो गई है।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इन डेटिंग रुमर्स पर अब तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) की एक पोस्ट से दोनों की पोल खुल गई है। अर्पिता ने सोनाक्षी और इकबाल के रिलेशनशिन की पुष्टि कर दी है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है।