Arrested For Providing Dummy Paper Of Patwari Exam For Ten Lakh Rupees – दस दस लाख रुपए में पटवारी परीक्षा के डमी पेपर उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

आरोपी की चंदवाजी में पराक्रम डिफेंस एकडेमी के नाम से कोचिंग सेंटर

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दस दस लाख रुपए में पटवारी परीक्षा के डमी पेपर उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को पीड़ित विराटनगर निवासी रुपेश गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि पराक्रम डिफेंस एकेडमी के संचालक प्रवीण गुर्जर के द्वारा पटवारी परीक्षा के दौरान परीक्षा से पूर्व पेपर देने का झांसा देकर प्रत्येक अभ्यार्थी से दस दस लाख रुपए में सौदा तय कर चार लाख रुपए अग्रिम राशि ले ली और सेष राशि के चैक और अभ्यार्थियों के मूल दस्तावेज ले लिए तथा अभ्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व नकली पेपर दे दिए जिनमें से परीक्षा मं एक भी प्रश्न नहीं आया। प्रवीण गुर्जर द्वारा नकली पेपर दे दिए जिनमें से परीक्षा में एक भी प्रश्न नहीं आया। नकली पेपर देने के मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में सुन्दरपुरा चंदवाजी निवासी प्रवीण गुर्जर (25) पुत्र सरदार मल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी पेपर उपलब्ध करवाकर नगद राशि लेकर धोखाधड़ी की हैं।