Entertainment
Art director Milan Fernandes death due to heart attack in Azerbaijan | सिनेमा जगत से आई बुरी खबरी: फेमस डायरेक्टर का शूटिंग के दौरान निधन, मौत की वजह आई सामने

मुंबईPublished: Oct 16, 2023 04:48:53 pm
Art director Milan Fernandez Passes Away: तमिल सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस (Milan Fernandez) के निधन की वजह सामने आ गई है।
Milan Fernandez Death: ‘बिल्ला’, ‘वेलुयनथम’, ‘वेदालम’ और ‘ओरम पो’ जैसी कई अन्य तमिल फिल्मों के लिए प्रशंसित कला निर्देशक मिलन फर्नांडीज का अजरबैजान में दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।