Entertainment
Article 370 Box Office Collection Day 1 opening Friday Prediction Yami | Article 370 Box Office: ओपनिंग होगी शानदार या रहेगी फ्लॉप? पहले दिन यामी की फिल्म का जानें हाल
आर्टिकल 370 ओपनिंग डे कलेक्शन (Article 370 Box Office Collection Day 1 Opening)
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म अपने पहले दिन Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन यानी ओपनिंग पर 5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस ओपनिंग कलेक्शन को शानदार नहीं कहा जा सकता। अब मेकर्स को वीकेंड पर जबरदस्त कमाई का इंतजार है।
यह भी पढ़ें
Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर
बता दें, आर्टिकल 370 में यामी गौतम के अलावा, प्रियमणि, अरुण गोविल, किरन करमरकर और राज अर्जुन लीड रोल में हैं।