ashok gehlot congress government 3 year anniversary 319 crore development-projects- announcement

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के नगरीय विकास और स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से राजस्थान के शहरों को आधाभूत रूप से मजबूत बनाने की दिशा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जनता को कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं. इनमें कुछ नए कार्य शामिल हैं तो कई नई घोषणाएं होने जा रही हैं. पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और नए कार्यों का शिलान्यास जल्द होगा. जयपुर के इन तीन प्रोजेक्ट्स का सीएम लोकार्पण करेंगे. इनमें जयपुर हैरिटज नगर निगम के मुख्यालय भवन की मरम्मत और पुनरू द्धार पर 7.07 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
चांदपोल अनाज मंडी में बहुमंजिला पार्किंग बनाई गई है, इस प्रोजेक्ट पर 14.84 करोड़ रुपये की लागत आई है. चारदीवारी में स्मार्ट रोड में सूचना तकनीक प्रोजेक्ट विकसित किया गया है. इस पर 46.64 करोड़ की लागत आई है.
सबसे पहले राजधानी जयपुर की जनता को देंगे सौगात
जयपुर विकास प्राधिकरण के कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे. इनमें जंक्शन्स को सिग्नल फ्री करने के प्रोजेक्ट़्स, 150 करोड़ लागत के बीटू बाइपास प्रोजेक्ट, 65 करोड़ लागत के लक्ष्मी मंदिर तिराहा प्रोजेक्ट, 45 करोड़ रुपये के जवाहर सर्किल प्रोजेक्ट शामिल है. इसके अलावा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के इंटीरियर वर्क और 3.39 करोड़ रुपये की लागत से यहां कलाकृतियां लगाई जाएंगी. इसके साथ ही पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवरेज कार्य का शिलान्यास करेंगे. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के इंटीरियर वर्क की लागत 41 करोड़ और PRN के सीवरेज कार्य की लागत 14.71 करोड़ रुपये है. सभी 6 प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 319.10 करोड़ रुपये है.
छह प्रोजेक्ट हुए पूरे, जल्द होगा लोकार्पण
करीब पौने पांच सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए फाइनल हुए हैं. UDH-LSG से जुड़े विकास कार्य किए गए फाइनल हुए हैं. LSG से जुड़े 293.09 करोड़ के 6 कार्यों का लोकार्पण होगा. UDH से जुड़े 85.71 करोड़ के 3 कार्यों का लोकार्पण होगा. 293.09 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित करेंगे. स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े 6 कार्यों का लोकार्पण करेंगे. किशनगढ़ में सीवरेज लाइन डाली है व STP का किया अपग्रेडेशन, 125.55 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट का गहलोत लोकार्पण करेंगे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का विस्तार होगा
जयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का विस्तार होगा. सीएम गहलोत 44.61 करोड़ के इस कार्य का शिलान्यास करेंगे. जयपुर के कंवर नगर ब्रह्मपुरी में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण और खेल सुविधाएं विकसित होंगी. सरकारी बालिका वरिष्ठ स्कूल का विस्तार किया जाएगा. सीएम गहलोत 13.86 करोड़ के इस कार्य का शिलान्यास करेंगे. जयपुर के परकोटे में स्मार्ट हैरिटेज स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएंगी. जयपुर के बस्सी में निर्मित ROB का लोकार्पण करेंगे. जयपुर में जेडीए के किशनबाग वानिकी प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत 11.41 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान का अनोखा मंदिर, बुलेट की होती है पूजा, Dug Dug में दिखेगी कहानी
45 करोड़ लागत के जवाहर सर्किल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे
इसके अलावा45 करोड़ रुपये के जवाहर सर्किल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के इंटीरियर वर्क और पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवरेज कार्य का करेंगे. शिलान्यास राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के इंटीरियर वर्क की लागत 41 करोड़ और PRN के सीवरेज कार्य की लागत 14.71 करोड़ रुपये है. 3.39 करोड़ रुपये की लागत से इन सभी 6 प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 319.10 करोड़ रुपये है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot, Rajasthan news