Rajasthan
Artist creates a 10-foot-tall statue out of recycled e-waste from bank | कला को ‘प्रणाम’: Bank से e-waste इकट्ठा कर बनाई 10 फीट ऊंची ‘Matraka’
जयपुरPublished: Feb 07, 2023 01:55:00 am
250 से अधिक कबाड़ कंप्यूटर के पुर्जे किए इस्तेमाल
कला को ‘प्रणाम’: Bank से e-waste इकट्ठा कर बनाई 10 फीट ऊंची ‘Matraka’
कानपुर. बैंकों में खराब पड़े 250 से अधिक कंप्यूटर और 200 मदरबोर्ड, तार आदि इकट्ठा कर जयपुर के कलाकार मुकेश कुमार ज्वाला ने इनसे 10 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार की है। इसमें 9,000 से अधिक स्क्रू और 15,000 रिवेट का भी उपयोग किया गया, जिन्हें कबाड़ कंप्यूटरों से निकाला गया था। इस ई-वेस्ट को रिसाइकिल कर प्रतिमा का रूप दिया गया है। कानपुर (यूपी) में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की माल रोड शाखा के प्रवेश द्वार के पास स्थापित की गई ‘मातृका’ (Matraka) प्रतिमा पांच फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर हाथ जोड़कर बैठी ‘एक महिला’ की है। उसके चेहरे पर एसबीआई का ‘लोगो’ है। ‘मातृका’ का अर्थ है स्त्री या क्रिएटर।