Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi on Manish Sisodia Arrest Compare with Indira Gandhi | ‘इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे PM, AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकेंगे’, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल
नई दिल्लीPublished: Mar 01, 2023 07:13:01 pm
Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi: शराब नीति केस में सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार शाम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ एक बड़ी बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi on Manish Sisodia Arrest Compare with Indira Gandhi
Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi: एक जमाने में इंदिरा गांधी ने जैसी अति की थी, वैसी ही अब PM मोदी कर रहे हैं। इस अति के बाद प्रकृति अपना काम करेगी, ऊपर वाला अपना झाड़ू चलाएगा… ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का। दरअसल बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आप विधायकों और पार्षदों के साथ एक बड़ी मीटिंग की। जिसमें शराब नीति केस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चर्चा की गई। इस बैठक में सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब देने की रणनीति भी बनाई गई। साथ ही मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी ओर आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कर दी। केजरीवाल ने कहा कि हमारे मंत्रियों को झूठे केस में अरेस्ट करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे।