’48 डिग्री की गर्मी में अरविंद केजरीवाल को नहीं मिला Cooler, काल कोठरी में कट रही है रात…’- आतिशी का आरोप
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल यानी रविवार को ही तिहाड़ जेल पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के कुछ ही घंटे बाद यानी आज उनको लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है. आतिशी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया.
आतिशी ने x पर लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट द्वारा 21 दिन की जमानत खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजीराल जी ने सरेंडर किया, लेकिन उन्हें 48 डिग्री तापमान में एक छोटी सी काल कोठरी में रखा गया है. जहां कूलर तक तक नहीं है, जो कैदियों को भी उपलब्ध है. मोदी-BJP और LG साहब की क्रूरता की कोई सीमा नहीं है. प्रधानमंत्री जी, अगर आप अरविंद केजरीवाल जी को इतना प्रताड़ित करोगे तो देश और दिल्ली की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.’
Supreme Court द्वारा 21 दिन की जमानत ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने Surrender किया।
लेकिन उन्हें 48 डिग्री तापमान में एक छोटी सी काल कोठरी में रखा गया है जहां Cooler तक नहीं है ।
जो क़ैदियों को भी उपलब्ध है।
मोदी-BJP और LG साहब की क्रूरता की कोई सीमा नहीं… pic.twitter.com/xaYvSpC5bF
— AAP (@AamAadmiParty) June 3, 2024