आर्यन के बचाव कार्य में आई बाधा, पाइलिंग मशीन हुई खराब, 2 घंटे से खुदाई बंद, हर कोई कर रहा दुआ

दौसा में बोरवेल में गिरे आर्यन को 46 घंटे से अधिक का समय गुजर गया है. वहीं पाइलिंग मशीन द्वारा मौके पर बोरवेल से कुछ ही दूरी पर एक नए गड्ढे की खुदाई का कार्य शुरू था. ऐसे में मशीन द्वारा अब तक करीब 120 फिट के करीब खुदाई की जा चुकी है. वहीं 150 फिट तक खुदाई का कार्य किया जाएगा.
एनडीआरफ कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि खुदाई का कार्य पूरा होने के बाद गड्ढे की फिनिशिंग की जायेगा. इसके बाद एनडीआरफ के जवानों को पीपी किट पहनाकर 150 फिट गहरे गड्ढे में उतारा जाएगा. वहीं जवानों द्वारा आर्यन तक पहुंचने के लिए गड्ढे में बोरवेल एक टनल बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि गड्ढे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वाटर लेवल बढ़ने की संभावना है.
सावधानीपूर्वक करना होगा कार्यएनडीआरफ कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि पाईलिंग मशीन के द्वारा खुदाई के बाद कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. लेकिन पूरी तरह की सावधानियां बरतने के बाद ही जवानों को नीचे उतारा जाएगा. हालांकि उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन कितने समय में सफल होगा, इसकी जानकारी नहीं दी है. एनडीआरफ कमांडेंट ने बताया कि मशीन में तकनीकी खामी की वजह से उसे ठीक किया जा रहा है. जिसे ठीक कर जल्द ही फिर से खुदाई का कार्य शुरू किया जाएगा.
करीब 2 घंटे से कार्य बंद बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय मासूम आर्यन को बचाने का लगातार बचाव का कार्य किया जा रहा है. बचाव कार्य के लिए अब सवाई माधोपुर से एक पाईलिंग मशीन मंगाई गई थी. उसके माध्यम से एक बगल में गड्ढा खोदकर बच्चे तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन उसमें भी तकनीकी खामी आ गई जिसके चलते करीब 2 घंटे से बचाव का कार्य बंद पड़ा हुआ है अब उम्मीद इसी ही मशीन की खुदाई पर टिकी हुई है.
अब खुदाई का कार्य बंद किया गया बोरवेल से करीब 20 फीट की दूरी पर ट्रैक्टर और एलएनटी मशीन तथा जेसीबीओ के माध्यम से खुदाई का कार्य किया जा रहा था लेकिन वह खुदाई का कार्य भी अब बंद कर दिया गया है. क्योंकि उसे खुदाई कार्य से बच्चे को निकालना संभव नहीं था जिसके चलते करीब 80 फीट की गहराई तक मिट्टी को खोदकर बड़ा गड्ढा बनाया गया है लेकिन उसे सफलता दिखाई नहीं दे रही है जिसके चलते अब खुदाई का कार्य पूर्णतया बंद कर दिया गया है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:38 IST