National

जब तक मोदी जिंदा है एससी-एसटी, ओबीसी और अतिपिछड़ों के आरक्षण की हकमारी नहीं होने दूंगा, बिहार में बोले पीएम मोदी Lok Sabha Elections 2024 6th Phase Voting-PM Narendra Modi Bihar Visit Vikram Rohtas Karat Buxar Parliamentary Elections

हाइलाइट्स

पटना के बिक्रम में बोले पीएम मोदी-इंडी वाले अपने वोट बैंक के गुलाममैं SC-ST, OBC आरक्षण की हकमारी नहीं करने दूंगा- प्रधानमंत्री मोदी.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के बिक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जहां इंडी गठबंधन पर हमला बोला, वहीं लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडी वालों का एक ही सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता. बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं. ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है. चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया अलायंस पर एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने को लेकर जबरदस्त प्रहार किया.

पीएम मोदी ने कहा, संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC/ST/OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. उन्होंने कहा बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है. SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार में लंबी लड़ाई लड़ी है. लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा, अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस ने रातोरात माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन्स से जुड़ा कानून बदल दिया. इसके बाद धड़ा-धड़ हजारों संस्थानों को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन घोषित कर दिया. इन संस्थानों में पहले एडमिशन के दौरान SC/ST/OBC को पूरा आरक्षण मिलता था. RJD-कांग्रेस के चलते आज SC/ST/овс को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन में 1 परसेंट भी आरक्षण नहीं मिलता है. यानी लाखों SC/ST/OBC युवाओं की शिक्षा के अवसर इंडी गठबंधन वालों ने छीन लिए हैं.

पीेएम मोदी ने कहा 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं. RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है. पीएम मोदी ने कहा, हक मेरे OBC और अति पिछड़ों का मारा गया, जबकि इसका फायदा इंडी वालों के लिए वोट जिहाद करने वालों को हुआ. लेकिन, मैं गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं इन्हें एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने नहीं दूंगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, RJD-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकते कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. लेकिन, मैं भी आज बिहार की इस सामाजिक न्याय की पुण्य भूमि से देश और बिहार को एक गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा. मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है, बाबा साहेब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. प्रधानमंत्री ने कहा, ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिवारवादी हैं. ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 2024 के इस चुनाव में एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है. दूसरी तरफ 24 घन्टे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है. एक तरफ मोदी है जो 24*7 2047 तक विकसित भारत बनाने में जुटा है, जो 20*7 आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है. इसलिए ये इंडी गठबंधन दिन-रात मोदी को गाली देने में जुटा है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह और उमंग हम लगातार देख रहे हैं. मैं देश के हर मतदाता का अभिनंदन करता हूं और भारी संख्या में मतदान का आग्रह करता हूं.

पीएम मोदी ने लालू परिवार पर भी करारा प्रहार किया.  LED बल्ब के जमाने में यहां बिहार में एक लालटेन भी है. एक ऐसी लालटेन जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी करती है. बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है. ये चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है. अब आपका वोट इतना वजनदार है कि अब आपका वोट पीएम चुनने वाला है. भारत को कैसा पीएम चाहिये? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 12:36 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj