करीना कपूर की ऑनस्क्रीन बहन, पॉपुलर शो से जुड़ते ही हुआ था मलाल, बोलीं-‘मैंने खुद अपना करियर बर्बाद कर दिया’
नई दिल्ली. पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ का हर एपिसोड लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. लोग अक्सर इस शो के बारे में चर्चा करते हैं. इसी शो में गोरी मैम का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन को जब ये शो ऑफर हुआ था, तो उन्हें लगा था इश शो को चुनना उनके करियर के लिए गलत डिसीजन साबित हो सकता है.
टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ बीते कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभा एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने घर-घर में पहचान बनाई. सीरियल में गोरी मेम के किरदार में सौम्या टंडन ने भी खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन पांच साल तक काम करने के बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था.
डेब्यू फिल्म से बनी स्टार, 1 गलती से करियर हुआ बर्बाद, 27 साल से एक्टिंग से है दूर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा
जब एक्ट्रेस को हुआ शो से जुड़ने का मलालDigital Commentary से हुई बातचीत में सौम्या ने इस शो के ऑफर को एक्सेप्ट करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा- जब मैंने शो की शूटिंग शुरू की थी तो लगा था कि मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा. मैंने बहुत गलत फैसला ले लिया है. उस दौरान मेरा जो बॉयफ्रेंड था, मैंने उसे बताया कि अब लोग सिर्फ मुझे भाबीजी के नाम से ही जानेंगे.
saumyas_world_
एक झटके में पलटी किस्मतसौम्या ने जैसा सोचा वैसा कुछ नहीं हुआ बल्कि उन्हें इस शो में काफी पसंद किया गया. जब वह इस शो को छोड़ रही थी तब भी प्रोड्यूसर्स ने उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं मानी. जब शो शुरू होने वाला था, तब उन्होंने शो को ना ज्वाइन करने की बात की थी, तब प्रोड्यूसर्स ने कहा कि वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. ऐसे में सौम्या ने शो को करना ही ठीक समझा. देखते ही देखते वह पांच साल तक इस शो से जुड़ी रहीं.
बता दें कि शो को छोड़ने का उनको पैसे से बहुत नुकसान हुआ. प्रोड्यूसर्स उन्हें रोका भी था. वह एक एपिसोड से मोटी कमाई करती थीं. लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया. आज सौम्या नए मीडियम्स में अपना हुनर आजमाने की कोशिश कर रही हैं. सौम्या करीना कपूर की बहन के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं. शाहिद की फिल्म जब वी मेट में वह करीना की बहन के किरदार में नजर आई थीं.
Tags: Bhabhiji Ghar Par Hain, Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 22:08 IST