शादी करते ही म्युचअल फंड में पैसे डालने लगा पति, बीवी को दिखाए हसीन सपने, 5 करोड़ जमा करते ही बना Mr India!

Last Updated:May 21, 2025, 10:29 IST
झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ में सुनिल कुमार ने झारखंड की युवती से झूठी शादी रचाकर 5 करोड़ की ठगी की. युवती और उसके रिश्तेदारों को झांसे में लेकर लाखों ठगे. इसके बाद पांच करोड़ जमा कर अनिल कुमार की मूवी जैसे मिस्टर इंड…और पढ़ें
सुनिल कुमार ने झूठी शादी रचाकर 5 करोड़ की ठगी की
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने झूठी शादी रचाकर न केवल अपनी पत्नी को बल्कि उसके रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया. आरोपी, सुनिल कुमार पर 5 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है. झारखंड से आई पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई और इस सनसनीखेज मामले की शिकायत दर्ज की.
क्या है पूरा मामला?युवती के अनुसार, सुनिल कुमार ने उससे शादी का नाटक रचाया. उसने विश्वास जीतने के लिए पहले प्यार और भरोसे की बातें की, फिर शादी का प्रस्ताव रखा. शादी के बाद उसने न केवल युवती बल्कि उसके रिश्तेदारों को भी विभिन्न निवेश योजनाओं और झूठे वादों के जरिए ठगी का जाल बिछाया. युवती का दावा है कि सुनिल ने उससे और उसके परिवार से करीब 5 करोड़ रुपये ठग लिए और फिर अचानक गायब हो गया. इस घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.
पुलिस की कार्रवाई और जांचयुवती ने झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस ठगी की पूरी कहानी बयान की. उसने बताया कि सुनिल ने सुनियोजित तरीके से ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुनिल कुमार मुकुंदगढ़ का निवासी है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से नहीं था, जो इस मामले को और भी रहस्यमयी बनाता है. पुलिस को शक है कि सुनिल ने इस ठगी में अन्य लोगों की मदद ली होगी. पुलिस ने सुनिल के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की लेकिन वह फरार है. उसके मोबाइल फोन और बैंक खातों की डिटेल्स खंगाली जा रही है. पुलिस को संदेह है कि यह ठगी केवल व्यक्तिगत स्तर पर नहीं बल्कि एक बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती है. साइबर क्राइम सेल की मदद से सुनिल के डिजिटल लेनदेन और संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है.
ठगी का तरीका और पीड़िता की आपबीतीयुवती ने बताया कि सुनिल ने पहले उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया. शादी के बाद उसने निवेश के नाम पर मोटी रकम जमा करने की बात कही. उसने दावा किया कि उसके पास बड़े अधिकारियों और कारोबारियों से कनेक्शन हैं, जो उच्च रिटर्न की गारंटी देते हैं. युवती और उसके रिश्तेदारों ने भरोसा कर लाखों रुपये ट्रांसफर किए. लेकिन जैसे ही रकम बड़ी हुई, सुनिल ने संपर्क तोड़ दिया और गायब हो गया. पीड़िता का कहना है कि इस ठगी ने उसके परिवार को आर्थिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है.
सामाजिक और कानूनी पहलूयह मामला न केवल ठगी, बल्कि विश्वास और रिश्तों के दुरुपयोग का भी गंभीर उदाहरण है. झूठी शादी के जरिए ठगी के मामले भारत में पहले भी सामने आए हैं. उदाहरण के लिए, गोरखपुर में एक शादी के दौरान बिरादरी छिपाने का मामला सामने आया था, जहां शादी तय करने वाली मध्यस्थ महिलाएं फरार हो गई थीं. ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) जैसी धाराएं लागू हो सकती हैं. अगर शादी के दौरान धोखा साबित होता है, तो हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत भी कानूनी कार्रवाई संभव है.
पुलिस की अपील और सतर्कताझुंझुनूं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी निवेश योजना या अजनबी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है. साथ ही, शादी जैसे संवेदनशील मामलों में पूरी जांच-पड़ताल करने की जरूरत पर जोर दिया.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
शादी करते ही म्युचअल फंड में पैसे डालने लगा पति, करोड़ों जमा कर बना Mr India!